बिहार में इस साल होने वाले चुनावों के मद्देनजर महागठबंधन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। तेजस्वी यादव ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ अहम बैठक की। सूत्रों के अनुसार, बैठक में सीट शेयरिंग और सामान्य रणनीति पर चर्चा हुई। 17 तारीख को पटना में महागठबंधन की अगली बैठक होगी, जिसमें आरजेडी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग पर अंतिम निर्णय हो सकता है। महागठबंधन नेता ने कहा कि वे मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ना चाहते हैं और बिहार को आगे ले जाने का संकल्प लिया है।